द फॉलोअप डेस्कः
रांची के सरला बिरला स्कू में राँची पुलिस छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक अवैध रूप से नगद पैसे रखे जाने की सूचना पर पुलिस यह छापेमारी कर रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान रांची पुलिस की टीम ने पैसों की सूचना होने पर दूसरी बार रेड की। रांची पुलिस के डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स शिक्षण संस्थान के एक-एक कमरों की जांच कर रहे है। पूरे कैंपस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही रांची के नामकुम स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में भी छापेमारी की गई थी।