द फॉलोअप डेस्क
रांची पुलिस ने आज 14 दिसंबर को तमाड़ के एक गांव में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया। बता दें कि रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में तमाड़ थाना अंतर्गत आरहांगा पंचयात के बेलबेड्डा मुकरूमडीह, पियाकूली और आरहांगा गांव में मुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर और ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में अफीम-पोस्ता, गांजा इत्यादि मादक पदार्थो कि खेती नहीं करने और उससे होने वाले नुकसान व कानूनी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही ग्रामीणों के साथ हुई पुलिस की बैठक में डायन प्रथा जैसे अंधविश्वास, बाल मजदूरी/ बाल व्यापार, उग्रवादी व नक्सली संगठन में शामिल नहीं होने और उनका समर्थन नहीं करने के साथ ही समाज से भटक कर उग्रवादी संगठन में शामिल हुए व्यक्तियों को मुख्य धारा में लौटने का आह्वान भी किया गया। बता दें कि जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को जानकारी दी की पुलिस की मदद लेने के लिए उन्हें डायल 100 और 112 व साइबर ठगी का शिकार होने पर 1930 पर फोन कर शिकायत दर्ज करानी होगी। इसके साथ ही बैठक में पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करने के लिये आमजन से सुझाव भी लिया गया। पुलिस ने उनकी समस्या से अवगत होते हुए उनका समाधान करने का प्रयास भी किया। बता दें कि पुलिस ने बैठक में 18 दिसंबर को होने वाले जन जागरूकता अभियान के बारे में भी जानकारी दी और उसमें सभी से अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर शामिल होने का अनुरोध किया। बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों ने अपना-अपना नंबर आम जनों को दिया। उक्त बैठक में बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, तमाड़ अंचल पुलिस निरीक्षक हंसे उरांव और तमाड़ थाना प्रभारी रोशन कुमार उपस्थित रहे।