logo

Ranchi : रांची पुलिस ने सोनाहातू में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बांटी सिलाई मशीन, दिया ये संदेश

jharkhandpolice66.jpg

रांची: 

रविवार को सोनाहातू थानाक्षेत्र अंतर्गत घोर-नक्सल प्रभावित गांव में रांची पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बुंडू) पुलिस निरीक्षक (बुंडू) और तमाड़, सोनाहातू, दशमफॉल के थाना प्रभारी सहित राहे ओपी प्रभारी ने शिरकत की। यहां पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच समय बिताया। 

सिलाई मशीन सहित कई सामान का वितरण
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 10 गांवों के 15 अलग-अलग समूहों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया। गौरतलब है कि प्रत्येक समूह में 10 महिलायें हैं। इसके अलावा गरीब किसानों को 150 छाता, 50 बेलचा, 100 धोती, 180 साड़ी और बच्चों को 100 पेन तथा 200 कॉपी का वितरण किया गया। 

मुख्यधारा में लौटने को प्रेरित किया जाये
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि गांव वाले उन लोगों को मुख्यधारा में लौटकर उन्नत समाज बनाने की दिशा में लौटने के लिए प्रोत्साहित करें जो किसी प्रतिबंधित संगठन या पार्टी से जुड़ गये हैं। कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों के लिए रांची पुलिस द्वारा भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।