logo

वोट देने वाले लोगों को रांची नगर निगम का तोहफा, मिलेंगी ये सुविधाएं

ranchinagarnigam3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड विधानसभा चुनाव इस बार 2 चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का 2 दिसंबर को होगा। रांची में 13 नवंबर को वोटिंग होगी। शहर के लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कराने के लिए कई कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी के तहत रांची नगर निगम ने एक खास पहल की है। 

मतदान के दिन यानी 13 नवंबर को वोट डालने वाले नागरिकों को नगर निगम कुछ सुविधाएं मुफ्त में देगा। अगर नागरिक अपनी उंगली पर लगी वोटिंग की स्याही दिखाते हैं, तो वे मुफ्त में सिटी बस में सफर कर सकते हैं। इसके अलावा, नगर निगम क्षेत्र में उपलब्ध पार्किंग में वे अपना वाहन मुफ्त में पार्क कर सकते हैं, यानी पार्किंग शुल्क माफ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही, निगम के पार्कों में मतदान करने वाले नागरिक और उनके नाबालिग बच्चे बिना किसी शुल्क के प्रवेश कर सकेंगे।


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Elections Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election U