द फॉलोअप डेस्क
रांची नगर निगम अब होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रहा है। इस संदर्भ में उप प्रशासक गौतम साहू ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इसमें उन्होंने टैक्स कलेक्टरों और श्री पब्लिकेशन के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि अब शहर के हर एक मकान और प्रतिष्ठान की गहन जांच की जाएगी। ताकि होल्डिंग टैक्स में किसी भी तरह की गड़बड़ी पकड़ी जा सके।नए आदेश के तहत, अगर किसी आवासीय भवन को व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए किराए पर दिया गया है या वहां कोई व्यापार किया जा रहा है। तो ऐसे भवनों पर शत-प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा। यह फैसला उन मालिकों के खिलाफ है, जो आवासीय टैक्स देते हुए अपने संपत्तियों का गलत तरीके से व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं। इसके अलावा टैक्स कलेक्टरों को भी लापरवाही बरतने पर चेतावनी दी गई है। उप प्रशासक ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो टैक्स कलेक्टर अपना काम सही ढंग से करेंगे, उन्हें प्रोत्साहन दिया जाएगा। वहीं जो कोताही बरतेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खासतौर पर, व्यापारिक प्रतिष्ठानों की नियमित जांच कर यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया कि सभी के पास वैध ट्रेड लाइसेंस हो।