logo

गोवा में 37वें नेशनल गेम्स में हिस्सा लेंगी रांची की छोटी

chhoti.jpg

रांची 
रांची की छात्रा छोटी कुमारी का सेलेक्शन 37वें नेशनल ओलंपिक गेम के लिए हुआ है। बता दें कि छोटी कुमारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी रांची की स्टूडेंट है औऱ उसका पैतृक आवास देवघर में है। इस बार नेशनल ओलंपिक गेम के लिए झारखंड लॉन बॉल से छह महिला खिलाड़ियों को चुना गया है। ये सभी खिलाड़ी नेशनल गेम में विजेता रह चुकी हैं। नेशनल ओलंपिक गेम का आयोजन गोवा में हो रहा है। गेम 25 अक्टूबर से शुरू होगा। इसका समापन 9 नवंबर को होगा। 

ये अचीवमेंट्स कर चुकी है हासिल

इस मुकाम को हासिल करने के लिए छोटी कुमारी ने कड़ी मेहनत की है। छोटी कुमारी वर्तमान समय में नामकुम के आनंद स्टेडियम में पिछले दो महीन से खेल का अभ्यास कर रही है। उनके कोच मधुकांत ने बताया कि छोटी कुमारी खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है औऱ वो इस बार भी गोल्ड हासिल करेगी। वहीं छुटनी कुमारी अपनी सफलता के लिए कोच मधुकांत पाठक और देवघर जिला के सचिव आशीष झा व अपने परिवार का आभार मानती है। इससे पहले छोटी कुमारी स्टेट चैंपियशिप 2019 में ब्रांज मेडल अपने खाते में कर चुकी हैं। वहीं छोटी कुमारी ने 2020 में असम में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम में सिल्वर और ब्रांज दोनों मेडल हासिल किये थे।