द फॉलोअप डेस्क
रांची के बरियातू इलाके में प्रैक्टिस करने वाली एक महिला डॉक्टर से शादी का झांसा देकर 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने इमोशनल ब्लैकमेल कर महिला डॉक्टर से यह रकम ऐंठ ली। ठगी का एहसास होने के बाद पीड़िता ने लालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के रहने वाले एक युवक की मुलाकात महिला डॉक्टर से एक मैरेज साइट के जरिए हुई थी। दोनों ने ऑनलाइन बातचीत शुरू की और शादी का फैसला किया। इस दौरान आरोपी ने महिला डॉक्टर से कहा कि उसे बिजनेस में भारी नुकसान हुआ है। उसने भावनात्मक दबाव बनाकर महिला डॉक्टर से 12 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
पैसे मिलते ही बदला रवैया
रकम मिलते ही आरोपी ने महिला डॉक्टर से दूरी बनानी शुरू कर दी। जब पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उसने फोन उठाना ही बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर महिला डॉक्टर ने बुधवार को पुलिस जन शिकायत केंद्र में अपनी फरियाद दर्ज कराई। रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लालपुर थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही, आरोपी के बैंक खाते को फ्रीज कराने का निर्देश भी दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।