द फॉलोअप डेस्कः
बीती रात रांची जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के मिलन चौक पर स्थापित शहीद लांस नायक राजकुमार महतो की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसके बाद लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। एक युवक ने रांची डीसी को टैग करते हुए ट्वीटर पर इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने संज्ञान लिया है। उन्होंने लिखा कि "वर्णित शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को निर्देश दिए गए है। सम्बंधित घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर जाँच करने के निर्देश दिए गए है।"
बता दें कि वर्षों से यह प्रतिमा गांव मासु और आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए सम्मान और प्रेरणा का प्रतीक रही है, जिसे शहीद की स्मृति में स्थापित किया गया था। घटना के बाद शहीद की पत्नी जया प्रभा महतो ने अनगड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इस कृत्य को शहीदों के सम्मान और सामाजिक सौहार्द को चोट पहुंचाने की साजिश बताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनके अनुसार, यह एक जानबूझकर किया गया कृत्य है, जिससे समाज में तनाव और असंतोष फैलाने की कोशिश की गई है।