logo

रांची DC, SSP और सदर SDO ने किया झारखंड-बंगाल बॉर्डर का निरीक्षण; चलाया वाहन चेकिंग अभियान 

RANCHIII.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन भी अपनी तैयारियों में लग गयी है। इसको लेकर शुक्रवार देर रात रांची के डीसी वरुण रंजन, एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा और सदर एडीओ उत्कर्ष कुमार ने झारखंड-बंगाल बॉर्डर का निरीक्षण किया। झारखंड विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए तीनों अधिकारियों ने झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर स्थित मुरी और दुलमी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही वहां तैनात पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस ये सुनिश्चित करे कि अवैध हथियारों की आवाजाही, गोला बारूद, शराब व नगदी की धर-पकड़ के लिए चेकपोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाए। 

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है।  झारखंड में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं। झारखंड की सभी 81 सीटों के लिए 2 चरणों में मतदान होगा। साथ ही 23 नवंबर को मतगणना होगी। इसी लिए प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। साथ ही अपनी ओर से चुनाव को शांतिपूर्ण और पार्दर्शी बनाने के लिए कड़े कदम उठा रही है। 

Tags - Elections Election News Election Breaking Assembly Elections Assembly Election Breaking News  Ranchi DC SSP Sadar ADO