द फॉलोअप डेस्क
रांची DC राहुल सिन्हा ने 100 से ज्यादा लोगों का आर्म्स लाइसेंस रद्द किया है। इनमें ऐसे लोग शामिल हैं जिनकी लाइसेंस अवधि समाप्त हो गई है। वहीं कई ऐसे लोग भी है जिन्होंने अपनी मर्जी से यह रद्द कराया है। वहीं, खबर सामने आ रही है कि रांची डीसी कुछ और लोगों पर ये एक्शन करने जा रहे हैं। राज्य में बढ़ रहे अपराधिक मामलों को ध्यान में रखते हुए अब प्रशासन उन लाइंसेंसधारियों पर कार्रवाई करेगी जो इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। हालांकि इस कार्रवाई के बाद लाइसेंस लेने वाले लोगों में भारी कमी आई है। मिली जानकारी के रांची में हर महीने आर्म्स लाइसेंस बनाने की 350 से ज्यादा आवेदन आ रहे थे। लेकिन सभी तरह की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही लोगों को लाइसेंस दिया जा रहा है। ऐसे में लाइसेंस लेने वालों की संख्या में काफी कमी आई है। फिलहाल 350 से ज्यादा आर्म्स लाइसेंस के आवेदन लंबित हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N