logo

SC से नहीं मिली रांची DC मंजूनाथ भजंत्री को राहत, अब 20 फरवरी को होगी याचिका पर सुनवाई

etet.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची में DC के पद पर कार्यरत IAS अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट में 20 फरवरी को सुनवाई होगी। इस मामले में फिलहाल सर्वोच्च न्यायालय की ओर से उन्हें कोई राहत नहीं दी गई है। जानकारी हो कि रांची DC की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस पंकज मित्तल की बेंच में सुनवाई चल रही है। क्या है याचिका में
मिली जानकारी के अनुसार, मंजूनाथ भजंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन (SLP) दायर कर झारखंड हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है। जिसमें उन्हें चुनावी कार्यों से अलग करने का निर्देश दिया गया था। मालूम हो कि इसी कारण से राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान मंजूनाथ भजंत्री को रांची DC के पद से हटा कर वरुण रंजन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

बता दें कि घटना पिछले साल 22 सितंबर की है। जब विभागीय कार्रवाई के तहत भजंत्री को चुनावी कार्यों से अलग किया गया था। इसके साथ ही उन्हें रांची के DC पद से भी हटा दिया गया था। इसके बाद राज्य में आचार संहिता लागू होने के कारण, यह कदम उठाया गया। हालांकि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद सरकार ने उन्हें दोबारा रांची DC के पद पर नियुक्त कर दिया।

Tags - Ranchi DC Manjunath Bhajantri Supreme Court Hearing Jharkhand News Latest News Breaking News