द फॉलोअप डेस्क
रांची डीसी वरुण रंजन ने आज यानी 25 नवंबर को मोरहाबादी स्थित गोपनीय कार्यालय में मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की। इस बैठक में जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी शामिल रहें। इस बैठक में मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बता दें कि 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें इंडिया गठबंधन के प्रमुख दलों के नेताओं और वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में लोगों के उमड़ने की भी संभावना है। ऐसे में समारोह स्थल पर विधि-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सम्बंधित पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई। सभी व्यवस्था को तय समय में पूरा करवाएं
इस बैठक में सभी सम्बंधित अधिकारियों को प्रतिनियुक्त कराने को लेकर सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए गए। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया की कार्यक्रम से संबंधित सभी व्यवस्था तय समय में पूरा करा लें। इसमें लोगों के आने- जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था, खान-पान की व्यवस्था, समारोह के दौरान दूसरे राज्यों से आने वालें मेहमान के आवासन की व्यवस्था एवं पारंपरिक तरीके से उनके स्वागत और पार्किंग की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, VVIP गाड़ियों का मूवमेंट, कार्यक्रम के मिनट टू मिनट, रुटलाइनिंग, कंट्रोल रूम, पेयजल व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, अग्निश्मन व्यवस्था और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था को ध्यान में रखें। वहीं, इस दौरान रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मोरहाबादी में हो रही तैयारियों का जायजा लिया।