रांची
रांची सिविल कोर्ट के एडवोकेट ने कोतवाली थाना में एक मुकदमा दायर किया है। एडवोकेट अमरेन्द्र ओझा ने इस बाबत कहा है कि उनपर सिविल कोर्ट कैंपस में ही जानलेवा हमला हुआ है। ये हमला किसी गुंडे मवाली ने नहीं बल्कि, सिविल कोर्ट के ही एक वकील ने किया है। दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि वह चार अगस्त को प्रतिदिन की भांति सिविल कोर्ट पहुंचे तो अधिवक्ता नईमुद्दीन उर्फ नूरी और उनकी पत्नी के बीच बहस और हाथापाई हो रही थी। दोनों पति-पत्नी के बीच वे सुलह की नीयत से पहुंचे। नूरी के ये नागंवार गुजरा और उन्होंने आठ-दस लोगों को बुलाकर उनपर हमला कर दिया। हमले में उनकी जान भी जा सकती थी। बता दें कि एडवोकेट अमरेन्द्र ओझा ने इस घटना के 40 दिनों बाद थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। बहरहाल, मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में सीएम हेमंत की याचिका पर हुई सुनवाई, कहा- हाईकोर्ट में जाकर रखें अपनी बात
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N