logo

'केंद्रीय गृह मंत्री पदक' के लिये चुने गए रांची सिटी एसपी शुभांशु जैन और इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार

citysp2023-08-12_at_5_26_28_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
आईपीएस अफसर शुभांशु जैन को आने वाले 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पदक से पुरुस्कृत किया जायेगा. आपको बता दें यह पुरुस्कार उन्हें तिहरे हत्यकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए दिया जा रहा है. यह पुरुस्कार को 'होम मिनिस्टर मेडल फॉर एक्सलेंस इन इन्वेस्टिगेशन' के लिए दी जाती है. प्रत्येक वर्ष अगस्त महीने के 12 तारीख को इस पुरुस्कार की घोषणा की जाती है. इस बार दो ऐसे पुलिस अफसर हैं जिन्हें इस पुरुस्कार के लिए चुना गया है. जिसमें रांची के वर्तमान सिटी एसपी शुभांशु जैन और इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार शामिल हैं. 

2022 में जमशेदपुर में हुई थी तिहरी हत्याकांड 

जमशेदपुर जिले में तिहरे हत्यकांड को अंजाम दिया गया था. वर्ष 2022 में जमशेदपुर के पुलिस लाइन कॉलोनी के रहने वाली तीन मां बेटियों को आवास में ही मौत के घाट उतारा गया था. जिसमें सविता महतो उसकी बेटी गीता और मां लखिया मुर्मू की चाकू से गोदकर बेहरमी से हत्या कर दी गई थी. तब के समय शुभांशु जैन जमशेदपुर के तत्कालीन एसपी थे. जैन ने बड़ी सूझ बोझ के साथ इस तिहरे हत्याकांड का उद्भेदन किया था. जिसमें कांस्टेबल रामचंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया था. कांस्टेबल ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. वजह अवैध संबंध बताई गई थी.

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N