रांची:
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को फिर से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस बार धमकी मैसेज भेजकर दी गई है। मैसेज में कहा गया है 20 लाख रुपए दो नहीं तो एयरपोर्ट को बम से उड़ा देंगे। साथ ही यह भी कहा है कि एयरपोर्ट के भीतर पहले से ही बम है। जैसे ही यह मैसेज मिला है वैसे ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने बम निरोधक दस्ता को बुला लिया है। पड़ताल शुरू कर दी गई है। जांच की जा रही है कि क्या मैसेज भेजने वाले ने सच कहा है कि पहले से ही बम रख दिया गया है। बता दें कि आज यह दूसरी बार है जब एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है।
कल नालंदा से मिली थी धमकी
बता दें कि कल ही यानि 28 जुलाई नालंदा से किसी ने एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी। कल भी जांच की गई थी लेकिन बम निरोधक दस्ता को कुछ भी नहीं मिला था। हालांकि बार-बार मिल रही धमकी से लोग थोड़ी दहशत में हैं। एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। लेकिन फिर दोबारा धमकी मिल गई। साथ ही 20 लाख रूपये भी मांगे गये हैं। फिलहाल पुलिस उस नंबर को खंगालने में जुटी है।