logo

रामदास सोरेन ने ली मंत्रीपद की शपथ

ीोसह2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने मंत्रीपद की शपथ ले ली है। राज्यपाल संतोष गंगवार ने उनको पद एंव गोपनियता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सहित झारखंड सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहे। रामदास सोरेन घाटशिला से जेएमएम विधायक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तरह वह भी कोल्हान क्षेत्र के बड़े नेता हैं। शिबू सोरेन के साथ झारखंड आंदोलन में सक्रिय रहे थे। आदिवासी समाज के बीच उनकी अच्छी पैठ है। पहली बार रामदास सोरेन 2009 में और दूसरी बार 2019 में विधायक बने। वह जेएमएम के पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष भी हैं। इससे पहले रामदास सोरेन ने शुक्रवार को रांची पहुंचकर सबसे पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। मंत्री पद की शपथ लेने से पहले विधायक व उनकी पत्नी के पूरे परिवार के सदस्यों के संग गुरूजी के आवास पहुंचे थे। विधायक व उनकी पत्नी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।