logo

कैश कांड : राजीव कुमार-अमित अग्रवाल के आरोप गठन पर सुनवाई अब 27 अप्रैल को

RAJEEV_KUMAR.jpg

द फॉलोअप डेस्क

मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी अधिवक्ता राजीव कुमार और व्यवसायी अमित अग्रवाल के चार्जफ्रेम (आरोप गठन) पर कोर्ट में सुनवाई आज होनी थी। लेकिन, दोनों आरोपी अदालत में उपस्थित नहीं हो सके। जिसे लेकर कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 27 अप्रैल की तिथि तय की है। जानकारी के मुताबिक ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में सुनवाई होगी

यह भी पढ़ें: सेना जमीन मामले के आरोपी ED कोर्ट में हुए पेश, 5 दिनों के रिमांड पर भेजे गए

कोलकाता पुलिस ने करीब  50 लाख कैश के साथ किया था गिरफ्तार

बता दें कि कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल पीआईएल मैनेज करने के लिए पैसे देने के आरोपी हैं। वहीं, झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार भी इस मामले में आरोपी है। अधिवक्ता राजीव कुमार पर कैश लेकर पीआईएल मैनेज करने का आरोप है। मामलूम हो कि अधिवक्ता राजीव कुमार को पिछले साल कोलकाता पुलिस ने करीब 50 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया था। ये पैसे कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल के थे। इस मामले की जांच ईडी की टीम कर रही है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT