logo

सेना जमीन मामले के आरोपी ED कोर्ट में हुए पेश, 5 दिनों के रिमांड पर भेजे गए

ED10.jpg

द फॉलोअप डेस्क

रांची में सेना की जमीन और चेशायर होम रोड की भूमी घोटाले मामले में गिरफ्तार आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने पर बुधवार को ईडी कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान ईडी की ओर से अधिवक्ता शिवकुमार काका ने आरोपियों से पूछताछ के लिए 5 दिनों की रिमांड का आग्रह कोर्ट से किया। जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी। मालूम हो कि इससे पहले ईडी ने चार दिनों तक सभी आरोपियों से पूछताछ की। जिसमें कई अहम जानकारी सामने आयी है।

13 अप्रैल को ईडी ने की थी कार्रवाई

मालूम हो कि की जमीन और चेशायर होम रोड की भूमी घोटाले मामले में ईडी ने 13 अप्रैल गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें आरोपी कारोबारी प्रदीप बागची, सीआई भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं। इस मामले को लेकर ईडी ने रांची के डीसी रह चुके छवि रंजन के रांची स्थित सरकारी आवास और जमशेदपुर कदम स्थित आवास पर छापेमारी किया था। इस दौरान ईडी ने लगभग 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में ईडी को बड़गाईं अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के आवास से सरकारी फाइलें और सैकड़ों जमीन के डीड मिले थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT