रांचीः
कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से राजभवन उद्यान बंद था, लेकिन इस बार आम लोगों के लिए खोला जा रहा है। उद्यान 21 से 27 मार्च तक खुलेगा। राजभवन के खुलने का समय प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक होगा। लेकिन आम लोग 2 बजे तक ही प्रवेश कर सकेंगे। लोगों को गेट नंबर 2 से प्रवेश करना है।
पहचान पत्र साथ ले जाएं
राजभवन प्रशासन ने सभी लोगों को पहचान पत्र के साथ प्रवेश करने की अनुमति दी है। लोगों को कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करना होगा। राजभवन उद्यान इस बार नए अंदाज में लोगों को देखने को मिलेगा। 52 एकड़ में फैले राजभवन परिसर में बने उद्यान को 9 फव्वारा है। वहीं करीब 100 वैरायटी के लगभग 16000 गुलाब के फूल है।
सोहराय आर्ट देखने को मिलेगा
लोगों को इस बार परिसर में सोहराय आर्ट, युद्ध में उपयोग में आए टैंक, चरखा, शहीद स्थल पर बिरसा मुंडा तिलकामांझी आदि की प्रतिमा देखने को मिलेगी। उद्यान में सीजनल फूल भी काफी संख्या में लगे हुए हैं । राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रज्जी के कार्यकाल से ही खोला जा रहा है।