logo

रांची DC भजंत्री ने ओरमांझी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, बिचौलियों पर नजर रखने की दी हिदायत 

RDC180.jpg

रांची 
रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा आज प्रखंड सह अंचल कार्यालय ओरमांझी का औचक निरीक्षण किया गया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचते ही उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों/कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक उपस्थिति के बिना सभी अनुपस्थित माने जायेंगे, ससमय कार्यालय आयें और अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करें। 

 सभी कार्याें की जांच कि गई

उपायुक्त  मंजूनाथ भजंत्री ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में निष्पादित किये जाने वाले सभी कामों की जांच की। उन्होंने लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, जनशिकायत, पेंशन तथा अन्य की जांच करते हुए कहा कि सभी आवेदनों का त्वरित गति से निष्पादन करें, ताकि लोगों को अनावश्यक रुप से कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े। उपायुक्त ने बीडीओ/सीओ एवं सभी कर्मचारियों को जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये "अबुआ साथी " व्हाट्सएप नंबर 9430328080 का प्रचार-प्रसार करने को कहा। 

बिचौलिया नहीं आए यह सुनिश्चित करें

उपायुक्त द्वारा कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ओरमांझी को कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में कोई बिचौलिया नहीं आए यह सुनिश्चित करें। अगर सम्बंधित प्रखंड से किसी प्रकार कि शिकायत प्राप्त होती हैं, तो त्वरित कार्रवाई कि जाएगी।


 

Tags - Ranchi DC Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live