रांची
मंत्री दीपिक पांडेय सिंह ने आज गुजरात में दुष्कर्म का शिकार बनी झारखंड की पीड़िता बच्ची के परिवार से मुलाकात की और उनके लिए गुजरात सरकार से मदद की मांग की। मंत्री ने इस बाबत बताया कि गुजरात के भरूच में झारखंड के एक श्रमिक की 9 साल की बच्ची के साथ बेहद वीभत्स घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मेरे साथ एडीजी सुमन गुप्ता (आईपीएस) और निदेशक समाज कल्याण किरण पासी (आईएएस) के साथ तीन सदस्यों की टीम ने पीड़ित बच्ची और उसके परिवार से मुलाकात की है।
मंत्री ने बताया, हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्ची को सही इलाज और सहायता मिले। गुजरात सरकार से हमने माँग की है आरोपी के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही हो और ये पूरा मामला फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चला जाए। सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव मदद पहुँचाए ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके।
इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ भी बातचीत की गई है और गुजरात में काम करने वाले झारखंड के श्रमिकों और उनके परिवार की सुरक्षा की मांग भी सरकार के सामने रखी गई है। बता दें कि बच्ची के साथ गुजरात के भरूच में दुष्कर्म की घटना सामने आयी है।
यह है मामला
गुजरात के भरूच स्थित झघड़िया जीआईडीसी क्षेत्र में झारखण्ड निवासी एक नाबालिग बच्ची के साथ गत दिन दुष्कर्म हुआ था। जिसके बाद पीड़ित बच्ची का इलाज अंकलेश्वर अस्पताल से भरूच सिविल और फिर वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में हो रहा है। मामले की जानकारी के उपरांत मुख्यमंत्री ने मंत्री दीपिका पांडे सिंह के नेतृत्व में टीम को वडोदरा भेज बच्ची को मदद पहुंचाया। मालूम हो कि राज्य में रह रहे तथा प्रवासी झारखण्डवासियों के प्रति झारखण्ड सरकार हमेशा संवेदनशील रही है। फिलहाल आरोपी को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।