logo

अग्निपथ योजना विरोध : पलामू में 150 लोगों के खिलाफ रेलवे ने FIR दर्ज करवाया, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज 

PALAMU1.jpg

पलामू: 

अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान हंगामा करने वालों के लिए प्रशाशन और रेलवे की तरफ से कार्रवाई शुरू हो गई है। मेदिनीनगर थाने में रेलवे और पुलिस की तरफ से दो एफआईआर दर्ज हुए हैं। पुलिस ने 8 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराया है।  वहीं रेलवे की तरफ से 150 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराया है।


सीसीटीवी खंगाला जा रहा 
बता दें कि पुलिस ने टीओपी 2 के प्रभारी रामजीत सिंह जबकि रेवले डालटनगंज स्टेशन के प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज किया है। सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान की जा रही है। उपद्रवियों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की जाएगी।

 
क्यों हो रहा विरोध 
बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई अग्निपथ स्कीम का छात्र विरोध कर रहे हैं। इसी को लेकर 17 जून को झारखंड के कई जिलों में छात्रों ने प्रदर्शन किया था। इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान पलामू में उग्र छात्रों ने स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी के इंजन और गार्ड रूम में तोड़फोड़ की थी।