द फॉलोअप डेस्क
कोडरमा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पथलडीहा के वृंदा गांव में स्थित एक घर पर छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार वहां से करोड़ों रुपये नकद, भारी मात्रा में सोना और कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
खबरों की माने तो कोडरमा पुलिस ने बीती रात से ही छापेमारी शुरू की थी। बताया जा रहा है कि यह घर सुखदेव रजक का है। इनका हजारीबाग के बरही में एक होटल भी है। जैसे ही पुलिस ने छापेमारी शुरू की, मकान मालिक सुखदेव रजक फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
वहीं कोडरमा एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि छापेमारी जारी है। कैश गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है। इसके अलावा इनकम टैक्स के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है। हालांकि उन्होंने अभी तक नकद या सोने की सही मात्रा पर कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि या तो यह चुनाव से जुड़ा है या फिर तस्करी से संबंधित है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सही जानकारी दी जाएगी।