logo

Assembly Elections : राहुल गांधी कल आयेंगे झारखंड दौरे पर, महगामा और बेरमो में करेंगे चुनावी सभाएं 

rahul13.jpg

रांची 
लोकसभा में विपक्ष के नेता  राहुल गांधी एक दिवसीय चुनावी दौरे पर 15 नवंबर को झारखंड आएंगे।
ये  जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस क्रम में कांग्रेस की महगामा उम्मीदवार दीपिका पांडे सिंह के समर्थन में महगामा विधानसभा के बलवड्डा उच्च विद्यालय मेहरमा में 12:30 बजे पहली जनसभा तथा बेरमो उम्मीदवार कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के समर्थन में बेरमो विधानसभा के बेरमो प्रखंड के भंडारडीह मैदान में अपराह्न 3:15 से दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे।


उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के कार्यक्रम हेतु प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का एवं सीरीबेला प्रसाद ने कार्यक्रम स्थल सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया। इस क्रम में गुलाम अहमद मीर ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि यह चुनाव झारखंड का भविष्य तय करेगा। विकास के जिस रास्ते को महागठबंधन सरकार ने तैयार किया है उसे बरकरार रखना कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की जिम्मेवारी है। झारखंड को बांटने की साजिश विपक्षी दलों द्वारा की जा रही है इससे लोगों को सावधान रखना है। राहुल गांधी द्वारा विगत दो वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर जो मुद्दे उठाए जा रहे हैं वह झारखंड के संदर्भ में अभी भी प्रासंगिक है।


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking