द फॉलोअप डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर झारखंड में हैं। राहुल गांधी की यात्रा सोमवार देर रात खूंटी पहुंची। राहुल गांधी ने सुबह खूंटी में ही बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही बिरसा मुंडा के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित भी किया। राहुल गांधी आज खूंटी में तमाड़ मोड़ से लेकर भगत सिंह चौक तक रोड शो करेंगे। इसके बाद वे तोरपा होते हुए सिमडेगा के लिए रवाना हो जाएंगे। सिमडेगा के बाद राहुल गांधी ओडिशा चले जाएंगे।
HEC का गला घोटा जा रहा- राहुल
राहुल गांधी सोमवार को रांची में थे। राहुल ने यहां धुर्वा के शहीद मैदान से लोगों को संबोधिक किया। इस दौरान गठबंधन ने झारखंड में बीजेपी-आरएसएस की जो साजिश थी उसको रोका और यहां गरीबों की सरकार को मेंटेन किया और उसकी रक्षा कि। बीजेपी ने देश में नफरत फैला रखी है इसके खिलाफ हम लाखों लोग चले। राहुल ने एचईसी के मुद्दे पर कहा कि सरकार और बीजेपी चाहती है कि एचईसी काम ना करें और आने वाले दिन में अडाणी नाम का नेमप्लेट इसमें लगा दिया जाए। इसको प्राइवेटाइज किया जाए। जहां जाता हूं वहां ऐसे लोग दिख जाते हैं जहां ऐसे पब्लिक सेक्टर यूनिट को खत्म किया जा रहा है। क्योंकि मोदी सरकार सब कुछ खत्म करके अडाणी का नाम लगाना चाहती है। यहां जो काम करते हैं जिन्होंने सालों से काम किया है उनको ये बेरोजगार बनाना चाहते हैं। कांग्रेस यह नहीं होने देगीष बेजीपी से मैं कहता हूं कर लो जो करना है हम अडाणी का नाम नहीं लगने देंगे। ये फ्री गिफ्ट अडाणी को नहीं देंगे। हमारी सरकार बनी तो जो आपको सपोर्ट चाहिए वो आपको मिलेगा। इस देश में ओबीसी वर्ग के आदिवासी वर्ग के कितनी आबादी है। देश में कम से कम 50 प्रतिशत ओबीसी हैं।