logo

रघुवर दास ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, पूरा परिवार रहा साथ 

रघुवर2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

प्रयागराज महाकुंभ का पावन संगम तट श्रद्धा, भक्ति और सनातन संस्कृति की भव्यता को साकार कर रहा है। लाखों श्रद्धालुओं के साथ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी शनिवार को अपनी धर्मपत्नी रुक्मिणी देवी, पुत्र ललित दास और पुत्रवधू, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू के साथ माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दिव्य अवसर पर उन्होंने विधि-विधान से पूजन-अर्चना कर देश, समाज और जनकल्याण की कामना की।
रघुवर दास ने इस दौरान उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता से भी मुलाकात की और योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा कुंभ मेले की उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और भक्ति का दिव्य पर्व है, जो संपूर्ण विश्व को सनातन परंपराओं की गरिमा का साक्षी बनाता है। महाकुंभ के दौरान चारों ओर "हर-हर गंगे, जय गंगे माता" के जयघोष गूंज रहे हैं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है, जो काफी सुखद है।
 

Tags - MAHAKUMBHRAGHUWARDAASPURNIMASAAHUJAMSHEDPURJHARKHANDNEWSLATESTNEWS