logo

नुक्कड़ नाटक और LED वैन से अफीम की खेती के विरुद्ध चलाया गया जन जागरूकता अभियान

NASHA0010.jpg

रांची 

जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार जिला के विभिन्न स्थानों में लगातार नुक्कड नाटक एवं एलईडी वैन के माध्यम से अफीम की खेती के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज नामकुम थाना अंतर्गत बूटियो गांव में जिला जनसंपर्क कार्यालय, रांची से संबंद्ध कला दलों द्वारा नाटक का मंचन कर लोगों को नशा एवं अफीम की खेती के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गयी। ग्रामीणों को बताया गया कि कहीं भी मादक पदार्थ अथवा अफीम की खेती की जानकारी मिले तो टोल फ्री नंबर 112 पर इसकी सूचना दें, जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखते हुए शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest