logo

राज्य के 24 डीएसपी का हुआ प्रोमोशन, बनाये गए आईपीएस अधिकारी 

WhatsApp_Image_2023-06-20_at_1_45_17_PM.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

राज्य के 24 डीएसपी रैंक के अधिकारिओं के प्रोन्नति को लेकर बड़ी खबर है। झारखंड कैडर में अब 124 आईपीएस की संख्या बढ़कर 149 हो जाएगी। दरअसल सोमवार को लोक सेवा संघ आयोग बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में झारखंड पुलिस में 2017, 18, 19, 20 के रिक्त 24 वरिये अधिकारीयों की आवश्यकता को देखते हुए आयोग ने राज्य के 24 डीएसपी के आईपीएस पद पर प्रोन्नति पर मुहर लगाई। इसके अलावा एक आईएफएस अधिकारी को भी वरिये अधिकारीयों में शामिल किया गया है।


द्वितीय व तृतीय बैच के इन अधिकारीयों को मिली प्रोन्नति 

राज्य सरकार के मुख्य सचिव एवं कार्मिक विभाग सचिव वंदना दादेल की बैठक में जिन द्वितीय व तृतीये बैच के अधिकारीयों को प्रोन्नति दी गई, उनमे द्वितीय बैच में डीएसपी रहे अरविन्द कुमार, विकास कुमार पांडेय, सादिक अनवर रिजवी और विजय आशीष। तो वहीं तृतीये बैच के डीएसपी रहे दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, दीपक कुमार-1, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेश नैथानी, अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, विमल कुमार, अविनाश कुमार के नाम पर चर्चा हुई। तृतीय बैच के अधिकारियों को 2018, 2019 और 2020 की रिक्तियों में समायोजित किया जाएगा।