द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दोपहर 1 बजे से सीएम आवास में ईडी अधिकारी पूछताछ करेंगे। इसे लेकर मुख्यमंत्री आवास में सत्तारूढ़ दल के विधायकों के पहुंचने के सिलसिला शुरू हो गया है। राज्यसभा महुआ माजी,ईचागढ़ के विधायक सविता महतो,मंत्री हफीजुल हसन पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी सीएम आवास में पूछताछ करेगी । लैंड स्कैम मामले में आज दोबारा उनसे पूछताछ होगी। यह पूछताछ सीएम आवास में होगी। इससे पहले 20 जनवरी को भी पूछताछ हो चुकी है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री से पूछताछ के लोग सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर में 1800 से ज्यादा पुलिस बल तैनात की गई है। सिर्फ राजभवन से लेकर सीएम आवास तक 400 जवान तैनात हैं। इसमें रैफ, जैप, आइआरबी के अलावा जिला बल शामिल हैं। इसके अलावा आधा दर्जन डीएसपी और एक दर्जन थानेदारों को अलग से सीएम आवास के पास तैनात किया गया है। सीएम आवास, राजभवन की सुरक्षा के अलावा ईडी दफ्तर की सुरक्षा बेहद चाक चौबंद कर दी गई है। प्रशासन ने सीएम आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर परिधि क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है। धारा 144 सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक लगायी गयी है। इस दौरान किसी भी संगठनों द्वारा धरना-प्रदर्शन, जुलूस, रैली इत्यादि अब इस क्षेत्र में नहीं कर सकते हैं। किसी भी प्रकार का कोई हरवे-हथियार भी लेकर नहीं जा सकता।