logo

कल देवघर AIIMS में बने पीएम जन औषधि केंद्र का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री

deogharaiims.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

देवघर एम्स परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की शुरुआत हो रही है। गुरुवार की सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन समारोह शुरू होगा। बता दें कि पीएम मोदी खुद इसका शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पीएम जन औषधि केंद्र का उद्घटान करेंगे। बताया जा रहा है कि उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया देवघर आएंगे। हालांकि इसे लेकर अभी संशय बना हुआ है। उद्घाटन में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की भी मौजूदगी रहेगी।

दवाइयों में 50-90 फीसदी तक की छूट मिलेगी
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र देवघर एम्स परिसर में अमृत फार्मेसी के बगल में बनाया गया है। बताया जा रहा है कि औषधि केंद्र के शुरू हो जाने से गरीब तबके के मरीजों को महंगी दवाइयों से छुटकारा मिलेगा। झारखंड के प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के नोडल अधिकारी सुमित पांडेय ने बताया कि दवाइयों में 50 से 90 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। दवाइयों में छूट की मदद से मरीजों पर महंगी दवाइयों का बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जन औषधि में डॉक्टर द्वारा लिखी गई सारी दवाइयां उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही यहां 600 सरकारी दवाइयों के साथ-साथ जेनरिक दवाइयां भी उपलब्ध रहेगी।