द फॉलोअप डेस्कः
दुमका जिले के बांडपाड़ा के रहने वाले शुभम गोराई और जरमुंडी प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका रीना कुमारी देवी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे। यह सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जा रहा है। शुभम गोराई को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट और सफल प्रशिक्षु के रूप में राष्ट्रीय समारोह में बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है। उन्होंने दुमका के आदित्य नारायण कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और सौर ऊर्जा प्रणालियों के प्रबंधन में एक वर्ष का अनुभव हासिल किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री सौर घर योजना के तहत अपना व्यवसाय शुरू किया है और इस सम्मान के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। रीना कुमारी देवी को महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मैंने हमेशा यह कोशिश की है कि आंगनबाड़ी सेविका के रूप में अपने दायित्वों को ठीक से निभाऊं।” रीना ने पोषण और टीकाकरण के क्षेत्र में काम किया है, जिससे उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है। दोनों ही इस सम्मान के लिए उत्साहित हैं और पुरस्कार प्राप्त करने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं।