द फॉलोअप डेस्क
झारखंड सरकार ने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने के मुद्दे पर अभी गंभीर नहीं है। सदन में हुसैनाबाद के राजद विधायक संजय सिंह यादव के ध्यानाकर्षण पर स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कुछ ऐसा ही जवाब दिया। यादव का सवाल था कि बिहार में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ दे रही है। जब झारखंड में टाइम बाउंड प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो एमएसीपी का लाभ दे। रामदास सोरेन ने बताया कि बिहार में कोर्ट के आदेश से एमएसीपी का लाभ दिया गया है। बिहार सरकार ने शिक्षकों के कैडर में कई तरह के बदलाव किए हैं। इसलिए बिहार और झारखंड में बहुत सारे अंतर है।