logo

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान 

्ीह1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान कर लिया है। राष्ट्रपति के साथ में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी नजर आए। त्रिवेणी संगम तक एक नाव से सभी पहुंचे। राष्ट्रपति संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज के अरैल घाट पहुंचीं। इससे पहले पक्षियों को दाना राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री योगी ने खिलाया। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, महाकुंभ में राष्ट्रपति संगम में पूजा अर्चना करने के साथ ही अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी। राष्ट्रपति डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र भी जाएंगी। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान किया था।