logo

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी, सुरक्षा के किए गये पुख्ता इंतजाम

disput.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गढ़वा पहुंचें। उनके गढ़वा आने का समय 11.20 बजे है। गढ़वा के चेतना गांव में श्रीकृष्ण गौशाला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मंच आठ फीट ऊंचा बनाया गया है। वह इसी मंच से हुंकार भरेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया है। सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसे लेकर विभिन्न सुरक्षा बलों को लगाया गया है। कार्यक्रम को लेकर डीसी शेखर जमुआर, एसपी दीपक पांडेय समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल पर एसपीजी की नजर है। चार डॉग स्क्वायड सभा स्थल का मुआयना कर रहा है। साथ ही मैदान के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम से हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. वहीं एनएसजी की टीम भी गढ़वा पहुंच चुकी है. कुल मिलाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

बता दें कि कार्यक्रम स्थल के बगल में हेलीपैड का निर्माण कराया गया है। इसकी पुख्ता तैयारी को लेकर सुरक्षा एजेंसी और प्रशासनिक पदाधिकारी मुस्तैद दिखे। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करनेवाले लोगों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा। मंच का निर्माण डी-एरिया में किया गया है। मंच पर सिर्फ चिह्नित और सूची में शामिल लोग ही जा पायेंगे। जबकि डी-एरिया के बाहर पत्रकारों, वीआइपी एवं आम लोगों के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किया गया है। लोगों के बैठने के लिए तीन पंडाल बनाये गये हैं। छह अस्थायी शौचालय बनाया गया है। कार्यक्रम को लेकर करीब 15 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गयी है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सुबह 11.20 बजे गढ़वा पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल के बगल में बनाये गये हेलीपैड पर पीएम का हैलीकॉप्टर उतरेगा। प्रधानमंत्री 11.30 बजे से 12.15 तक चेतना स्थित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.25 बजे वह गढ़वा से वापस गया लौट जाएंगे। 

Tags - Prime Minister's program PM's program in Garhwa Garhwa Prime Minister Garhwa Jharkhand PM Modi Jharkhand tour