logo

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना: दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी से मिलीं सिमडेगा की दो महिला कामगार

PM_YOJNA.jpeg

सिमडेगा
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू होने के अवसर पर दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सिमड़ेगा जिले से दो रानी मिस्री ने भागीदारी की। ये दोनों हैं जिले की रानी मिस्त्री कमला देवी, ठेठईटांगर और प्रफ्फुलित कुजुर, पाकरटांड़ निवासी। इन दोनों से 17 सितंबर को कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुलाकात की और इनकी समस्याओं के बारे में पूछा। प्रधानमंत्री ने इनसे पूछा कि आपलोग कैसे रानी मिस्त्री बनीं। दोनों ने मोदी को बताया कि 2017 से स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में शौचालय निर्माण कराया जा रहा था। इसी समय गांव की महिलाओं को कल्याण गुरुकुल सिमड़ेगा में मिस्त्री का प्रशिक्षण दिया गया। फिर उनको काम भी मिला। तब से जिले की सैकड़ों महिलाएं मिस्त्री का कार्य कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने दोनों को प्रोत्साहित किया। और कहा कि दूसरों को भी रानी मिस्त्री के कार्य के लिए प्रेरित करें। सरकार के द्वारा विश्वकर्मा योजना की शरुआत की जा रही है।  इससे सभी को प्रशिक्षण देकर दक्ष किया जायेगा एवं वित्तीय मदद दी जायेगी। बता दें कि सिमडेगा के तत्कालीन उपायुक्त जटाशंकर चौधरी के द्वारा दोनों को रानी मिस्त्री का नाम दिया गया था।
इसे भी पढ़ें- कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव के आवास पर गुंडों ने किया हमला, हवलदार को पीटा, एक गिरफ्तार

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N