logo

Budget Session 2022 : किसान हित में नहीं हो रहा है काम, योजनाओं में अरबों रुपये का घपला: प्रदीप यादव

kisan11.jpg

रांची: 

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र जारी है। सोमवार को सदन में कृषि विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा हुई। इस दौरान पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने अपनी ही सरकार को घेरा। कहा कि कृषि विभाग का काम धरातल पर नहीं दिख रहा है। जैविक खाद में घोटाला हो रहा है। मिल्क फेडरेशन पशुपालकों को उचित कीमत नहीं देता। 

मिल्क फे़डरेशन में करोड़ों का घपला
प्रदीप यादव ने आरोप लगाया कि मिल्क फेडरेशन में अरबों रुपये का घोटाला है। विधायक ने कहा कि फेडरेशन किसानों से 28-30 रुपये प्रति लीटर की दर से दूध खरीदती है और बाजारों में दोगुने कीमत पर बेचती है। कहा कि, ताज्जुब होता है कि सरकार फेडरेशन को 10 करोड़ रुपये का अनुदान दे रही है।

 

किसानों को नहीं मिल रहा सब्सिडी का लाभ
प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य के किसानों को सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मछुआरा योजना में चंद लोगों का वर्चस्व कायम हो गया है। प्रदीप यादव ने कहा कि कृषि सेक्टर में सरकार को अच्छा काम करके दिखाना होगा। महज कहने से कुछ नहीं होगा। वहीं दूसरी तरफ, झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि सरकार किसानों के हित में अच्छा काम कर रही है।