logo

रांची के पंडरा में फायरिंग और लूटकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों का लगा पोस्टर, जानकारी देने वाले को मिलेगा भारी इनाम

मपोेजो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची के पंडरा में हुए लूट कांड और फायरिंग मामले में शामिल अपराधियों के घर पकड़ के लिए रांची पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी रांची पुलिस के हाथ कोई भी अपराधी नहीं लग पाया है। ऐसे में अब रांची पुलिस में अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए आम लोगों से सहयोग मांगा है। रांची पुलिस के द्वारा लूट और फायरिंग मामले में शामिल एक अपराधी की तस्वीर को शहर भर में चस्पा की है। वांटेड पोस्ट में अपराधी की दो तस्वीर लगाई गई है और पुलिस के द्वारा यह अपील की गई है कि इस अपराधी किसी सूचना जो कोई भी बताया उसे 20 हजार का इनाम दिया जाएगा, साथ ही उसका नाम पता को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। 


पंडरा और रातू में एक गिरोह ने दिया है कांड को अंजाम
लूट और फायरिंग की वारदात की तफ्तीश कर रही एसआईटी की टीम को यह जानकारी मिली है कि पिछले सप्ताह रांची के रातू इलाके में 14 लाख रुपए की लूट और सोमवार को हुए 13 लाख की लूट को एक गैंग के द्वारा अंजाम दिया गया था। टीम को यह भी जानकारी मिली है कि दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी पंडरा इलाके में ही किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस की टीम जिस घर में अपराधी ठिकाना बनाए हुए थे वहां भी पहुंच चुकी है उसे घर से भी पुलिस को कई तरह के सुराग हासिल हुए हैं।