logo

नेतरहाट में डाक विभाग के अवकाश गृह का हुआ उद्घाटन

POSTOFFICE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
28 सितंबर को नेतरहाट के उप डाकघर परिसर में भारतीय डाक विभाग द्वारा निर्मित अवकाश गृह का उद्घाटन किया गया। इस अवकाश गृह का उद्घाटन लोकसभा सांसद काली चरण सिंह के द्वारा किया गया। यह उद्घाटन मुख्य डाक महाध्यक्ष झारखंड परिमंडल विधान चंद्र राय, नेतरहाट प्रचार्य संतोष कुमार पाठक एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। 

बता दें कि नेतरहाट की भौगोलिक महत्ता को देखते हुए यहां अवकाश गृह बनाने की मांग लंबे समय से थी। इसकी पूर्ति अब हुई है। इस अवसर पर डाक अध्यक्ष गुमला मंडल शांतनु आजाद, साहायक डाक अधिक्षक गुमला पंकज कुमार गुप्ता, गुमला डाक निरीक्षक विजय कुमार, डाक निरीक्षक शिकायत अभीषेक कुमार, डाक निरीक्षक लोहगदगा अभिनव तिग्गा, विकाश अधिकारी गुमला मंडल शिव शंकर ठाकुर एवं डाक विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 
 
 

Tags - झारखंड न्यूज झारखंड हिंदी न्यूज झारखंड लेटेस्ट न्यूज नेतरहाट भारतीय डाक विभाग अवकाश गृह Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Netarhat Indian Postal Department Holiday Home