द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में जो आयुष्मान योजना स्कीम के दायरे में नहीं आ पाते हैं उनके लिए झारखंड सरकार एक एक नई स्वास्थ्य सेवा योजना शुरू करने की तैयारी कर रही है। झारखंड सरकार जल्द ही उन लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा योजना शुरू करेगी, जो केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं।राज्य सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य की स्वास्थ्य सेवा योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 15 लाख रुपए तक का लाभ दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अधिकारियों को सभी प्रक्रियाएं पूरी करने का निर्देश दिया ताकि योजना जल्द से जल्द शुरू की जा सके।
सस्ता गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम
अधिकारी ने बताया कि सरकार गरीबों को सस्ती कीमतों पर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग तथा खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए।