logo

पूजा सिंघल ने ED कोर्ट में किया सरेंडर, जमानत पर सुनवाई कल 

PUJA9.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल ने बुधवार को रांची ED की विशेष कोर्ट में सरेंडर किया है। पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत की अवधि आज पूरी हो गयी। जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल गुरुवार को सुनवाई होनी है। बता दें कि ईडी की विशेष पीएमएलए कोर्ट ने पूजा सिंघल पर आरोप भी तय कर दिये गए हैं। कोर्ट ने पूजा सिंघल को दोषी मान लिया है। पूजा सिंघल पर आरोपी के तौर पर मामला चलेगा।  पूजा सिंघल पर मनरेगा घोटाला से जुड़े आरोप में ईडी ने कार्रवाई की थी। ईडी का दावा है कि झारखंड में 18.06 करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला उस अवधि में हुआ जब सिंघल खूंटी की डीसी थीं। 

 

बताते चले कि ईडी की विशेष अदालत ने पूजा सिंघल के डिस्चार्ज पिटीशन को खारिज कर दिया है। पूजा सिंघल की ओर से दाखिल किए पिटीशन में ईडी की ओर से उनपर लगाए चार्ज को निराधार बताया था। उधर ईडी ने पूजा सिंघल के डिस्चार्ज पिटीशन का विरोध किया था और अदालत को बताया था कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त आधार, साक्ष्य और दस्तावेज हैं। ईडी पूजा सिंघल, उनके पति के सीए सुमन कुमार और खूंटी के तत्कालीन सहायक अभियंता शशि प्रकाश के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। चुंकी आज आरोप तय हो गया है तो अब पूजा सिंघल के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ट्रायल की शुरूआत हो जाएगी।