logo

Ranchi : पूजा सिंघल ने जमानत के लिए हाईकोर्ट से लगाई गुहार, ED ने खारिज कर दी थी याचिका 

poo11.jpg

रांचीः 
मनी लांड्रिंग मामले में फंसी आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने अब जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।  झारखंड हाई कोर्ट में पूजा सिंघल ने जमानत के लिए याचिका दायर की है। दरअसल पूजा सिंघल को ईडी की कोर्ट ने जमानत देने से इंकर कर दिया है। ईडी कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था। इसलिए पूजा सिंघल ने जमानत के लिए हाई कोर्ट से गुहार लगायी है। 


अभी तारीख निर्धारित नहीं 
पूजा सिंघल की जमानत याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होनी है। याचिका पर कब सुनावाई होगी अभी यह तय नहीं है। अब ये देखना अहम है कि हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिलती है या फिर नहीं। फिलहाल पूजा सिंघल को जेल में ही रहना होगा। बता दें कि 6 मई से ही पूजा सिंघल पर कार्रवाई चालू है । पहली बार 6 मई को ही उनके 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। उनके सीए के आवास के करीब 20 करोड़ कैश मिले थे। इस मामले में उनके सीए सुमन कुमार भी होटवार जेल में बंद है।