logo

Ranchi : पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह की आज कोर्ट पेशी,  ईडी रिमांड अवधि बढ़ाने की कर सकती है मांग 

ca_suman_pooja.jpg

रांचीः
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति से सीए सुमन सिंह की रिमांड अवधि आज खत्म हो रही है। ऐसे में आज ईडी दोनों को कोर्ट में पेश करने वाली है। हो सकता है ईडी रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग करे। रिमांड अवधि बढ़ी तो ठीक है नहीं तो पूजा सिंघल को फिर जेल जाना पड़ सकता है। बता दें कि गिरफ्तारी के बाद पूजा सिंघल ने सिर्फ एक दिन ही जेल में गुजारा है। 


सरकारी गवाह बनाए जा सकते हैं अभिषेक 
ईडी के सूत्रों के मुताबिक पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) के पति अभिषेक झा को ईडी सरकारी गवाह बना सकती है।  पिछले आठ दिनों से वो हर दिन वह ईडी के ऑफिस आ रहे थे। सुबह आते थे और शाम को चले जाते थे। हर दिन उनसे पूछताछ हो रही है लेकिन अब तक उनको गिरफ्तार नहीं किया गया है। अब खबर आ रही है कि उन्हें सरकारी गवाह बनाया जा सकता है। 


मनीलांड्रिंग मामले में 
बता दें कि ईडी ने बुधवार शाम को पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी के रांची स्थित कार्यालय में पिछले 5 दिनों से उनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि आय से अधिक संपत्ति और मनीलांड्रिंग के मामले पूजा सिंघल की गिरफ्तारी हुई है।