logo

छेड़खानी की शिकायत पर लापरवाही बरतने वाले 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, महिला थाना प्रभारी पर भी गिरी गाज 

suspend1.jpeg

रांची 

अपर बाजार थाना कोतवाली क्षेत्र में मारवाड़ी कन्या विद्यालय में लड़कियों के साथ छेड़खानी मामले में जब स्कूल प्रबंधन के द्वारा कोतवाली थाना और महिला थाना को सूचना दी गई थी तो वहां के कर्मियों एवं पदाधिकारी ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई। इस अकर्मण्यता  एवं लापरवाही के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चन्दन कुमार सिन्हा ने महिला थाना प्रभारी पिंकी साव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार सिन्हा के निलंबन एवं विभागीय के कार्यवाही की अनुशंसा पुलिस उपमहानिरीक्षक, रांची क्षेत्र से की है।


इसके पूर्व भी वरीय पुलिस अधीक्षक ने दिनांक 14 दिसंबर  को बरियातू थाना के ASI शंकर ठाकुर एवं मुंशी शशि कुमार को इसलिए निलंबित किया था। क्योंकि एक मोबाइल गुम होने की शिकायत लेकर आवेदिका बरियातू थाना गई थी तो उन दोनों ने आवेदिका का आवेदन न लेकर मामला का क्षेत्राधिकार लालपुर थाना का बताते हुए लालपुर थाना जाने की सलाह दी थी।


 

Tags - Molestation Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live