द फॉलोअप डेस्कः
डीजीपी अजय कुमार सिंह ने राज्य के सात कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध इनाम की घोषणा की है। उन्होंने यह घोषणा झारखंड सरकार की गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अधिसूचना व पुलिस मैनुअल के तहत मिले अधिकारों के तहत की है। जिसमें बताया गया है कि ये सभी सातों कुख्यात अपराधी कई जघन्य कांडों में वांछित हैं और फरार चल रहे हैं। इन अपराधियों को गिरफ्तार करने में या इनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार की राशि दी जाएगी। पुरस्कार की यह घोषणा एक साल तक यानी 20 दिसंबर 2024 तक लागू रहेगी।
50 हजार का इनाम प्रिंस पर
जारी घोषणा के अनुसार, गैंगस्टर प्रिंस खान पर 50 हजार रुपये, सातों अपराधी कई जघन्य कांडों के वांछित हैं या फरार की स्थिति में बाहर रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी प्रिंस खान के खिलाफ हत्या, रंगदारी, चोरी, आर्म्स एक्ट से संबंधित 50 कांड दर्ज है। इस अपराधी के विरुद्ध डीजीपी ने 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। प्रिंस खान के अलावा अपराधी डब्लू सिंह, गोपी खान हरिश कुमार सिंह, बबलू ठाकुर, विकास साव गोविंद का नाम है। जिनपर इनाम रखा गया है।
किस अपराधी पर कितना इनाम
अपराधी- पता- इनाम- कुल केस
प्रिंस खान - वासेपुर रोड- 50 हजार- 50
गोपी खान - वासेपुर रोड- 40 हजार- 23
डब्लू सिंह - भवनी नगर पलामू- 40 हजार- 40
छोटू सिंह- काशीडीह जमशेदपुर- 40 हजार- 12
बबलू ठाकुर - पतरातू जयनगर- 25 हजार 10
विकास साव- पतरातू बाजार- 25 हजार- 10
गोविंद राय - न्यू बगीचा कॉलोनी रामगढ़- 25 हजार- 07