logo

झटपट चली आएगी पुलिस, QR कोड स्कैन कर Dial-112 पर दें सूचना

11210.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
डीजीपी के निर्देश पर सुरक्षा को लेकर डायल 112 का क्यूआर कोर्ड जारी कर दिया गया है। आपातकालीन स्थिति में क्यूआर कोर्ड की मदद से ले सकते है। डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी की मौजूदगी में QR CODE को जारी किया गया। रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने खुद से ऑटो में क्यूआर कोड चिपका कर इसकी शुरुआत की। छेड़खानी या फिर किसी अन्य समस्या में पुलिस की मदद के लिए आप इस क्यूआर कोड को स्कैन करके मदद ले सकते हैं। साथ ही 112 भी डायल कर सकते हैं।

संकटकाल में होगा फायदा
इनमें ऑटो, पब्लिक बस सहित पार्क, स्कूल, कॉलेज आदि शामिल हैं। जहां छात्र-छात्राओं का आना-जाना है, वहां क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। इससे यह फायदा होगा कि कोई भी पीड़ित या पीड़िता संकटकाल में उस क्यूआर कोड को स्कैन कर डायल-112 पर पुलिस को समय से सूचना दे देंगे।