logo

उग्रवादी समझकर कार का पीछा कर रही थी पुलिस, जांच में निकले बकरी चोर

वोकीग1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक कार में उग्रवादियों के घूमने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पिपरवार पुलिस और खलारी डीएसपी कार का पीछा कर रहे थे। बमने डिहवाटोली मोड़ पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि सभी फरार लोग बकरी चोर हैं। गौरतलब है कि पिपरवार पुलिस को ब्लू रंग की फोर्ड कार में उग्रवादियों के घूमने की सूचना मिली थी। पिपरवार पुलिस कार का पीछा करते हुए रांची जिले में घुसी, जहां मदद के लिए खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी को सूचना दी गई। 


डीएसपी भी कर रहे थे पीछा
डीएसपी भी दल बल के साथ कार का पीछा करने लगे, बुढ़मू थाना क्षेत्र के बामने डिहवाटोली मोड़ के पास कार पलट गई। वहीं कार में सवार लोग जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस द्वारा छानबीन में पता चला कार में सवार लोग उग्रवादी नहीं बल्कि बकरी चोर थे जो काफी दिनों से क्षेत्र में सक्रिय हैं। पुलिस कार मालिक का पता लगा रही है।