गिरिडीह
झारखंड के गिरिडीह में आंगनबाड़ी सेविका के साथ बदसलूकी करना थाना पभारी को महंगा पड़ गया। SP ने मामले को संज्ञान में लिया औऱ आरोपी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया। मामला गांडेय थाना से जुड़ा हुआ है। यहां के थाना प्रभारी साकेत प्रताप के खिलाफ गिरिडीह के SP ने कार्रवाई की है। गांडेय थाना प्रभारी पर आरोप था कि कुछ दिनों पहले उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका के साथ बदसलूकी की थी। मारपीट मामले की शिकायत लेकर थाना पहुंची आंगनबाड़ी सेविका के साथ साकेत प्रताप ने दुर्व्यवहार किया था। बताया जाता है कि थाना प्रभारी ने महिला के विरोध करने पर उसे झूठे मामले में फंसा देने की धमकी भी दी थी।
क्या है मामला
SP को मिली शिकायत में कहा गया था कि थाना प्रभारी ने, इस मामले में, मारपीट के आरोपियों को भी थाने से रिहा कर दिया था। मामले की कई बार शिकायत के बाद गिरिडीह सदर के SDPO अनिल कुमार सिंह को इसकी जांच के लिए कहा गया। सिंह ने मामले की हर एंगल से जांच की और थाना प्रभारी पर लगे आरोपों को सही पाया। सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट को हाल ही में SP को भेजा था। SP ने इसी आलोक में आज कार्रवाई की और थाना प्रभारी देव को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की। मिली खबर के मुताबिक गांडेय थाना का प प्रभार फिलहाल इंस्पेक्टर कमाल खान को सौंपा गया है।