logo

धनबाद के चिरकुंडा चेकपोस्ट से पुलिस ने जब्त किए 3 लाख रुपए, इनोवा कार से हुए बरामद

8991.jpg

द फॉलोअप डेस्क
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। इसे लेकर राज्य की सीमाओं पर विशेष चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इसी बीच शनिवार को झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर चिरकुंडा स्थित इंटरस्टेट चेकपोस्ट पर पुलिस और SST की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक इनोवा कार से 3 लाख रुपये जब्त किए हैं। इस मामले में बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के नितुरिया निवासी रंजन माजी इनोवा कार से झारखंड आ रहे थे। तभी चिरकुंडा चेकपोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में इनोवा कार से नकद 3 लाख रुपए बरामद किए गए।उक्त मामले में चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर  इंटरस्टेट चेकपोस्ट पर SST और चिरकुंडा थाना की पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान रंजन माजी की इनोवा कार जैसे ही चेकपोस्ट पर पहुंची, तो टीम ने उसे रोका और तलाशी लेनी शुरू की। जांच के क्रम में कार से रुपयों से भरा बैग मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। रंजन माजी पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं। वह बरामद रुपयों से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। बताया गया कि जब्त राशि को चुनाव आयोग द्वारा गठित कमेटी को सौंपने की तैयारी की जा रही है।

 

Tags - Chirkunda check post Dhanbad Jharkhand Election News Jharkhand News News Jharkhand