logo

लोहरदगा : सुदूर गांवों में हो रही है वनों की कटाई, पुलिस ने जब्त की लाखों की अवैध लकड़ी

lakdi1.jpg

लोहरदगा: 
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी लदा पिकअप वाहन जब्त किया। मामला लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा-मुर्की-शाहीघाट पथ पर बांकी नदी के पास की है। डीएफओ अरविंद कुमार ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि पेशरार और सेन्हा थाना क्षेत्र के जंगल से हरे पेड़ काटकर उसे चौपहल का रूप देकर अवैध तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर वन विभाग की टीम गठित कर सूचना का सत्यापन करते हुए छापेमारी की गई।

 लकड़ी और गाड़ी जब्त चालक फरार
वन विभाग की गठित टीम ने छापेमारी कर शुक्रवार अहले सुबह बांकी नदी के पास से अवैध लकड़ी लोड कर जा रहे पिकअप वाहन को जब्त किया। इस पिकअप वाहन में अवैध लकड़ी का 13 चौपहल के ऊपर बोरा डालकर अवैध लकड़ी को छिपाकर तस्करी की जा रही थी। 

लकड़ी की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को देखकर वाहन चालक गाड़ी को रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी लदे वाहन जब्त कर लिया। बताया जाता है कि जब्त किए गए अवैध लकड़ी की अनुमानित कीमत दो लाख रुपए है।