logo

रांची पुलिस लाइन में मनाया गया पुलिस संस्मरण दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि 

पुलिस_लाइन.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची के पुलिस लाइन में आज सुबह पुलिस संस्मरण दिवस पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर झारखंड और रांची के वीर शहीदों को याद किया गया, जो देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए शहीद हुए हैं। कार्यक्रम में रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा समेत अन्य अधिकारियों ने शहीदों के परिवारों के साथ अपना दुःख साझा किया और उन्हें सांत्वना देने का प्रयास किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि देश की सेवा में शहीद होना अत्यधिक गर्व की बात है, हालांकि, शहीदों की कमी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने शहीदों को सलामी देते हुए कहा कि हर वर्ष 21 अक्तूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य शहीद जवानों की कुर्बानी को याद करना और उन्हें सम्मानित करना है। 

उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सेना के हमले के दौरान सीआरपीएफ के अधिकारी करम सिंह और उनके 20 साथी शहीद हो गए थे। तब से लेकर हर साल 21 अक्तूबर को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर पिछले एक साल में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। कार्यक्रम में सिटी एसपी राजकुमार मेहता सहित कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

Tags - झारखंड न्यूज रांची न्यूज रांची पुलिस पुलिस संस्मरण दिवस Jharkhand News Ranchi News Ranchi Police Police Memorial Day